भड़ास4पुलिस डेस्क
पटना
अग्नि के सात फेरे ले जन्म-जन्म तक साथ निभाने वाले पति ने उस वक्त हैवानियत की सारी हदें पार कर दी जब उसने अपनी ही पत्नी को दूसरे मर्द के हवाले कर दिया। बिहार के सारण जिले के शीतलपुर की सपना सिंह (45) (काल्पनिक नाम) ने कुछ ऐसे ही आरोप अपने इंस्पेक्टर पति पर लगाए हैं। पत्नी का कहना है कि उसके पति ने उसे खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर अपने कमिश्नर बॉस के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को सपना अपनी आप बीती लेकर मुख्यमंत्री के दरबार पहुंची। सपना ने बताया कि 5 मई 2010को लखनऊ में पदस्थापित उसके सब इंस्पेक्टर पति पीके राय ने धोखे में रख उसे नारकोटिक्स विभाग के कमिश्नर रैंक के अधिकारी को सौंप दिया। बेहोशी की दवा ज्यादा होने के कारण वह पांच दिनों तक अर्ध निंद्रा की हालत में थी। इस दौरान उसके पति के बॉस ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब वह पूरी तरह होश में आई तो 15 मई को उसने लखनऊ में अपने पति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई।
इस दौरान पीड़िता को पता चला कि वह गर्भवती हो चुकी है। वह गर्भ गिराना नहीं चाहती थी। लेकिन उसके भाईयों ने भी उसे बेहोशी की दवा खिला जबरिया उसका गर्भपात भी करा दिया।
जनता दरबार में सपना की गुहार को मुख्यमंत्री ने पूरी संजीदगी से सुना और यथा संभव कार्रवाई की बात कही। उन्होंने सपना के दोबारा मेडिकल जांच के आदेश भी दिए।
No comments:
Post a Comment