Tuesday, May 10, 2011
कहीं ये तीसरे विश्व युद्ध की नींव तो नहीं
आज जब देर रात्रि को मैंने पढ़ा की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी 17 मई से चीन यात्रा पर जा रहे हैं। चीन यात्रा...चीन यात्रा वो भी ऐसे हाल में की जब लादेन के मारे जाने के बाद अमेरिका का पाकिस्तान पर जवाब देही का इतना दबाव जो बना हुआ है। चीन यात्रा का ख्याल उनके दिमाग में आया भी तो कैसे? शायद यह तीसरे विश्व युद्ध की नींव तो नहीं रखी जा रही है, क्योंकि लादेन के मारे जाने पर पाकिस्तान अमेरिका का कोई कुछ बिगाड़ सकता नहीं, लेकिन ऐसे में चीर प्रतिद्वंद्वी भारत पर नजरें गड़ाए बैठा है कहीं अमेरिका जैसी कार्रवाई भारत भी तो नहीं करने की सोच रहा है, दूसरी ओर अमेरिका भी कुछ हद तक चीन से कटता है और हमेशा से ही खटपट रहती है। गिलानी तीन दिनों तक चीन में ही रहेंगे और न जाने क्या-क्या बातचीत होगी किसी को कोई जानकारी नहीं है। इस विषय में भारत-अमेरिका को सोचने के लिए एक गंभीर मुद्दा भी बन सकता है। इस विषय में मिली जानकारी के अनुसार यह यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 60वें वर्ष में प्रवेश करने के संबंध में आयोजित की जा रही है। जियांग ने कहा, चीन और पाकिस्तान एक दूसरे के अच्छे पड़ोसी, मित्र और भाई हैं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान गिलानी दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रपति हू जिंताओ और प्रधानमंत्री वेन जिआबाओ से बातचीत करेंगे। जियांग ने कहा कि चीन इस मौके का इस्तेमाल दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के साथ व्यवहारिक सहयोग को बढ़ाने के लिए करने को तैयार है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment