Tuesday, May 10, 2011
लादेन तो मर गया अब रोणा पिटणा क्यातैं?
आजकल सुर्खियों को विषय अभी भी बना हुआ है लादेन। लादेन वो जो पिछले दिनों अमेरिकी सेना के हाथों मारो गया जिसे कफन तक नसीब न हुआ और उसे संमन्दर के अन्दर दफना दिया गया और उसे परिवार को गिरफ्तार कर पुछताछ शुरू कर दी गई। इस दौरान यह बात सबसे बड़ी सामने आई है जिसे दुनिया का सबसे बड़ा झूठा पाकिस्तान साबित हुआ और उसे अमेरिका को जवाब देना मुश्किल हो गया है। पाकिस्तान हर बार कहता रहा लादेन हमारे पास नहीं है और ना ही वह पाकिस्तान में है, लेकिन उसे परिवार (लादेन) ने बताया कि लादेन पिछले पांच सालों से पाकिस्तान में रह रहा था। खैर लादेन तो मर गया अब बात पाकिस्तान की जोकि लठ और दिवार के बीच फंस चुका है। जवाब देता तो मरेगा या फिर नहीं देगा तो भी मरेगा क्योंकि पाकिस्तान में बैठे राजनेता कभी कोई-कभी कोई कहता है लादेन के बारे में हमें पता नहीं, लादेन के साथ अमेरिका ने गलत किया, भारत ऐसी कार्यवाही करेगा उसे देख लेंगे।
पाकिस्तान भाई जब अमेरिका ने आपके देश में घुसकर इतने बड़ सरगना को ढ़ेर कर दिया और पता तक नहीं चला फिर यह तो भारत देश है। यह तो सुरंग बनाकर भी आक्रमण करने में माहिर है। लादेन पाकिस्तान में ही था, वहीं पर मारा गया, लेकिन अब देखना यह है कि पाकिस्तान अमेरिका को क्या जवाब देता है और उस पर अमेरिका क्या कार्रवाई करता है? उसके बाद भारत का रोल भी अलग से पैदा होगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment