भारत देश, खुशहाल देश, मनमोहक देश यदि ऐसे देश को फिर से गुलामी जंजीरों में कोई जकड़ लेता है तो क्या ये ऐसा कहने लायक रहेगा। शायद नहीं? भारत देश को आज के समय में अपने ही पड़ौसी देशों से खतरा महसूर हो रहा है क्योंकि एक ओर पाकिस्तान तो दूसरी ओर चीन।
पाकिस्तान जोकि भारत से निकाला हुआ ही एक अंग है जो कहता है कि कश्मीर हमारा है। इसलिए वह तीन बार भारत पर हमला कर चुका है और हमेशा उसे मुहं की खाने की आदत पड़ चुकी है। वह भारत को कट्टर शत्रु मानता है। वह पिछले काफी समय से हमला क्यों नहीं कर रहा है? क्या वह अमेरिका से डरता है शायद नहीं भी और शायद डरता भी हो। तो दूसरी ओर बसे चीन देश का क्या जोकि किसी से डरता भी नहीं है और जहां चाहे वहां कुछ भी कर बैठता है। पाकिस्तान पर तो अमेरिका ने नकेल शायद लगा ही रखी है, लेकिन अमेरिका ने चीन पर नकेल क्यों नहीं कसी। वह सरेआम परमाणु हथियार बनाता है और सप्लाई भी करता है। वो भी किसे शायद पाकिस्तान को ही? यदि ऐसा है तो अमेरिका तो क्या कोई भी भारत को गुलाम होने से नहीं रोक सकता है।
सुनने में आया है कि हिमालय पर्वत की श्रेणियों में जो माउंट ऐवरेस्ट नामक सर्वोच्च ऊंची चोटी है वहां करीब २०० किलोमीटर दूसरी पर एक लड़ाकू एयरपोर्ट स्थापित करने जा रहा है। यदि उसका इरादा भारत से जंग छेडऩे का है तो शायद भारत को इस बारे में कुछ भी सोचने का वह मौका ही क्यों देगा। सीधे हवाई हमलों से ही शुरूआत होगी। इस बात का फायदा शायद पाकिस्तान भी उठाएगा एक ओर तो पाक तो दूसरी ओर चीन दोनों मिलकर भारत को कहीं आधा-आधा न बांट लें इसके लिए सरकार ने क्या सोचा है? शायद कुछ भी नहीं? क्यों सरकार इस वक्त बीजी है वो भी अपने भारत देश में ही पैदा हुए आतंकवादियों से निपटने को।
यदि भारत सरकार देश में ही सुदृढ़ नहीं है तो बाहर वाले तो इसका फायदा उठाने में देरी नहीं करेंगे। यदि कई दिनों से भूखे, प्यारे को रोटी और पानी मिल रहा हो वो भी सामने जिसे रोकने वाला कोई भी ना हो तो वह क्या करेगा। सोचेगा नहीं सीधा खाने को ही दौड़ेगा। सरकार को इस विषय में गहनता से सौचना चाहिए और जिस देश का आशीर्वाद लगभग सभी देशों पर है उससे भी गहनता से विचार करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment