भारतीय क्रिकेटर ही मेरा कीर्तिमान भंग करे
ग्वालियर
स्टार बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने कहा है कि रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं लेकिन वह चाहते हैं कि कोई भारतीय ही उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में बनाए गए 200 रन के रिकॉर्ड को तोड़े।तेंडुलकर ने बुधवार को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने लेकिन मास्टर ब्लास्टर का मानना है कि उनका रिकॉर्ड भी एक दिन जरूर टूटेगा। उन्होंने कहा कोई भी रिकॉर्ड ऐसा नहीं है जो टूट नहीं सकता। रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं और मैं चाहता हूँ कि कोई भारतीय ही मेरा रिकॉर्ड तोड़े। इस भारतीय 'रन मशीन' के नाम पर बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड दर्ज हैं लेकिन उन्होंने कहा कि वह कभी रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलते। उन्होंने कल रात मैच के बाद संवाददाताओं से कहा कि मैं रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलता। मैं मनोरंजन और इस खेल के प्रति अपने जुनून के लिए खेलता हूँ। मैंने रिकॉर्ड तोड़ने के लिए क्रिकेट खेलना शुरू नहीं किया था। समय के साथ यह होता रहा लेकिन मैं रिकॉर्ड बनाकर बहुत अच्छा महसूस करता हूँ।
No comments:
Post a Comment