Pages

Saturday, March 6, 2010

खाटू श्याम

खाटू श्याम की महिमा का संक्षिप्त विवरण

महाभारत के अमर पात्र बर्बरीक ने अधर्म पर विजय के लिए भगवान श्री कृष्ण को अपने शीश का दान कर दिया था । जबकि वह उस महायुद्ध में हारे का सहारा बनने आया था। ऐसे महादानी पाण्डव वंशज बर्बरीक को श्री कृष्ण ने अपना नाम ‘श्याम’ नाम दिया जो आज राजस्थान के सीकर जिले में ‘खाटुश्याम’ के नाम से व पूरे हिन्दुस्तान के मारवाड़ी समुदाय के मानने वाले आराध्य देव के रूप में घर-घर में पूजे जाते हैं । भगवान श्री श्याम सदैव अपने भक्तों की पग-पग पर मदद करते हैं । मारवाड़ी समुदाय के अलावा भी अन्य-अन्य धर्म, समुदाय के लोग अपनी आस्था रखते देखे गये हैं। कलयुग में जो भी मनुष्य सच्चे मन से अपनी अरदास श्री श्याम से लगाते हैं । उनकी मनोकामना पूर्ण होती है ।
आन भी अपनी अरदास लगाकर देखें कार्य जरूर पूर्ण होगी ।

जय श्री श्याम ।
सच्ची निष्ठा श्याम की तो कदै न ऐली जाय ।
संाचा मन का शब्द भी गोली की ज्युं जाय ।।

।। महामंत्र।।
ऊँ श्री श्याम देवाय नमः ऊँ श्री श्याम देवाय नमः ।
महामंत्र का जाप करो,अपने मन को साफ करो ।। ऊँ श्री श्याम ़़़

No comments:

Post a Comment