Pages

Saturday, March 6, 2010

LAADAN

फेसबुक पर है ओसामा बिन लादेन

अमेरिका में वर्ल्‍ड टेड सेंटर पर हुए आतंकवादी हमले के जिम्‍मेदार अर्न्‍तराष्‍टीय आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को ढूंढने के लिए अमेरिका ने पुरजोर कोशिशें की। का‍श कि अमेरिका ने एक बार फेसबुक पर लादेन को ढूंढा होता तो उसे कम से कम आधा दर्जन ओसामा बिन लादेन तो मिल ही जाते। यह सच्‍चाई है कि फेसबुक पर आधा दर्जन के करीब ओसामा बिन लादेन हैं। इन लोगों ने अपने नाम और फोटो दोनों के स्‍थान पर ही लादेन की तस्‍वीरें लगा रखी हैं। अब इनमें से कौन सा लादेन असली और कौन सा नकली, या फिर सभी नकली हैं इस बारे में मैं कुछ कह नहीं सकता लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि ऐसे लोगों के इरादे तो कतई नेक नहीं होगें। सम्‍भव है कि इन लोगों के तार भी आतंकवादियों से जुडे हों। यही नहीं कौन मालूम कि इन लोगों ने लादेन के नाम पर सनाढय लोगों को डराया धमकाया भी हो। इन लोगों के इरादे तो फिलहाल नेक नहीं होगें। सोशल नेटवर्किंग के नाम पर यह लोगों को दोस्‍त बनाने का आमंत्रण दे रहे हैं। आप स्‍वयं भी इनसे जुडने की रिक्‍वेस्‍ट करें तो यह जुड भी सकते हैं और इच्‍छा न होने पर आपको आपत्तिजनक टिप्‍पणी या धमकी भी खुलकर दे सकते हैं। इस सम्‍बंध में मैंने एक अन्‍य पोस्‍ट भी लिखी है, जो अटल बिहारी वाजपेयी के नाम के दुरुपयोग से लेकर क्रिकेटर सचिन तेन्‍दुलकर और संप्रग अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के पुत्र और कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के नाम का जमकर दुरुपयोग करने के सम्‍बंध में है।

No comments:

Post a Comment