Tuesday, March 9, 2010
रामफल सिन्धु
कितना सफल हो पाएगा आईपीएल-3
रामफल सिन्धु
स्थान : जीन्द, हरियाणा
आईपीएल-3 का शुभारंभ 12 मार्च से होने जा रहा है। इस बार के सीजन में यह खास बात है कि यह कितना सफल हो पाएगा और दूसरा यह है कि आईपीएल-3 के सीजन में किस देश के कितने खिलाड़ी भाग लेंगे क्योंकि आतंकवादी धमकियों से विदेशी खिलाड़ी सहमे से भी हैं। शायद उनके अंदर यह विचार ही दौड़ रहा होगा कि हमें इस बार के आईपीएल सीजन में भाग लेना चाहिए या नहीं। इस बार के सीजन में भाग लेने का एक विशेष कारण यह भी अहम है कि इस बार यह कहीं विदेश में नहीं बल्कि भारत में ही हो रहा है और भारत में ट्वंटी-२० का जोश अन्य मैचों से कहीं अधिक देखने को मिलता है। अब यह कितना सफल हो पाएगा यह तो भविष्य के गर्भ में समाया हुआ है।
दूसरी ओर आईपीएल-3 सीजन में गंभीर समस्या इस बात को भी माना जा कि टीवी समाचार चैनलों ने इस बार आईपीएल की कवरेज न करने का बहिष्कार भी कर दिया है तो वहीं इस बार पाकिस्तान के मशहूर खिलाड़ी भी देखने को नहीं मिलेगें। दर्शकों को अफरीदी की आतिशी पारी तो वहीं साहेल अनवर की धाकड़ गेंदबाजी का नजारा भी नहीं देखने को मिलेगा। इस बहिष्कार के बावजूद भी आईपीएल के आयुक्त ललित मोदी ने आज जारी एक ब्यान में इस बात को साफ कर दिया है कि भले ही टीम समाचार चैनलों ने इस बार के आईपीएल की कवरेज न करने का बहिष्कार कर दिया हो लेकिन दर्शकों के उत्साह के अधीन यह आईपीएल सफल होगा। इसके साथ-साथ उन्होंने इस बात को भी साफ कर दिया कि यदि टीवी समाचार चैनल चाहते हैं तो अब भी कवरेज के बहिष्कार को वापिस ले सकते हैं।
इस बार के आईपीएल में तीन टीम ऐसी हैं जिनके कप्तानों को बदल दिया गया है। कोलकाता नाईट राईडर्स का कप्तान सौरव गांगुली, दिल्ली डेयरडेवल में गौतम गंभीर और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का कप्तान कुमारा संगाकारा को बनाया गया है। पिछले सीजन में विजय हासिल करने वाली एड्म गिलक्रिस्ट की टीम के हौंसलें एक बार फिर से बुलंद हैं तो वहीं पहले आईपीएल की विजेता टीम को भले ही इस बार रविंद्र जडेजा के रूप में झटका जरूर लगा हो लेकिन इस झटके के बाद भी उनके हौंसले बुलंदी पर हैं। इस बार के सीजन में कोलकाता की टीम को भी जीत का मजबूत दावेदार माना जा रहा है, क्योंकि इस बार कप्तान सौरव गांगुली की अगवानी में यह टीम क्या कुछ कर दिखाएगी यह तो उनके मैदान में उतरने के बाद भी पता चलेगा। इन सभी टीमों से दूसरी ओर सचिन की मुंबई इंडियनस टीम के बारे में जितना कहा जाए लगभग कम ही होगा क्योंकि इनमें रिकॉर्डधारी सचिन तो दूसरी ओर श्रीलंका के जयसुर्या नजर आएंगे। बोलिंग में भज्जी का तड़का तो तेजी में जहीर की स्पीड भी देखने को मिलेगी। इस बार मुंबई की टीम में इस बार के सबसे महंगे खिलाड़ी इंडीज के किरोन पोलार्ड भी शामिल किए गए हैं।
आईपीएल-३ में मैदान में उतरने वाली टीमें इस प्रकार हैं:-
किंग्स इलेवन पंजाब : कुमार संगकारा (कप्तान), युवराजसिंह, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ, यूसुफ अब्दुल्लाह, पीयूष चावला, एस. श्रीसंथ, ब्रेट ली, लव एबलिश, अमनप्रीतसिंह, एड्रियन बराथ, बिपुल शर्मा, मानविंदर बिसला, रवि बोपारा, करण गोयल, जेम्स होप्स, माहेला जयवर्धने, शान मार्श, विक्रमजीत मलिक, रमेश पोवार, रतिंदर सोढ़ी, सलङ श्रीवास्तव, तनमय श्रीवास्तव।
राजस्थान रॉयल्स : शेन वॉर्न (कप्तान), स्वपनिल असनोदकर, फैज फजल, जॉन बोथा, अमित गजानन, अभिषेक झुनझुनवाला, कामरान खान, मिशेल लंब, डेमियम मार्टिन, दमित्रि मेस्केरहान्स, मोर्न मार्केल, सुमित नरवल, नमन ओझा, मुनाफ पटेल, यूसुफ पठान, सैयद कादरी, अभिषेक राउत, अमितसिंह, ग्रीम स्मिथ, शान टैट, सिद्धार्थ त्रिवेदी, श्रीकांत वाग।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु : अनिल कुंबले (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, बालचंद्र अखिल, केपी अपन्ना, मार्क बाउचर, राहुल द्रविड़, डिल्लन डू प्रीज, श्रीवत्स गोस्वामी, जैक कैलिस, विराट कोहली, प्रवीण कुमार, अभिमन्यू मिथुन, इयॉन मोर्गन, मनीष पांडे, केविन पीटरसन, स्टीवन स्मिथ, सिद्धार्थ श्रीराम, डेल स्टेन, रॉस टेलर, रॉबिन उथप्पा, रोलेफ वान डेर मर्व, विनय कुमार, कैमरुन व्हाइट।
कोलकाता नाइट राइडर्स : सौरव गांगुली ( कप्तान), वरुण आरौन, अजीत अगरकर, अशोक डिंडा, अखलाक अहमद, रोहन गावस्कर, क्रिस गेल, ब्रेड हॉज, इकबाल अब्दुल्लाह, मुरली कार्तिक, हर्शद खंडेलवाल, चार्ल लेंगवेल्ट, ब्रेंडन मैक्यूलम, एंग्लो मैथ्यूस, अजंथा मेंडिस, चिराग पाठक, चितेश्वर पुजारा, डब्ल्यू साहा, ओवैस शाह, ईशांत शर्मा, लक्ष्मी रतन शुक्ला, मनोज तिवारी, गणपति विग्नेश।
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्रसिंह धोनी (कप्तान), रविचंद्र अश्विन, हेमंग बदानी, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, जॉर्ज बैली, लक्ष्मीपति बालाजी, चंद्रशेखर गणपति, मनप्रीप गोनी, मैथ्यू हैडन, माइकल हसी, शादाब जकाती, अरुण कार्तिक, जस्टिन कैंप, एबी मोर्केल, मुथैया मुरलीधरन, मखाया एनतिनी, जैकब ओरम, पार्थिव पटेल, थिसारा परेरा, सुरेश रैना, तिलहन तुषारा, सुदीप त्यागी, मुरली विजय।
डेक्कन चार्जर्स : एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान), हर्शल गिब्स, वीवीएस लक्ष्मण, रोहित शर्मा, आरपीसिंह, आशीष रेड्डी, अजहर बिलाखिया, अनिरुद्धसिंह, हरमीतसिंह, रेयान हैरिस, मिशेल मार्श, मोनिश मिश्रा, प्रज्ञान ओझा, द्वारका रवि तेजा, केमर रोच, राहुल शर्मा, डवान स्मिथ, फिडेल एड्वर्ड्स, टी सुमन। बड़ापति सोमनाथ, एंड्रयू सायमंड्स, चामिंडा वास, वेणुगोपाल राव, अर्जुन यादव।
दिल्ली डेयरडेविल्स : गौतम गंभीर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, तिलकरत्ने दिलशान, एबी डिविलियर्स, रजत भाटिया, जोगिंदरसिंह, मोइसेस हैनरिंग्स, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एंड्रयू मैक्डोनाल्ड, फरवीज माहरूफ, मिथुन मन्हास, अमित मिश्रा, ड्रिक नानेस, आशीष नेहरा, वायने पार्नेल, शशि रंजन, अविष्कार साल्वी, प्रदीप सागवान, सरनदीपसिंह, डेविड वॉर्नर, उमेश यादव।
मुंबई इंडियंस : सचिन तेंडुलकर (कप्तान), राहुल शुक्ला, मुर्तजा अली, ड्वान ब्रावो, शिखर धवन, जीन पॉल ड्यूमिनी, दिलहारा फर्नान्डो, हरभजनसिंह, जहीर खान, सनथ जयसूर्या, धवल कुलकर्णी, रियान मेक्लेरैन, चंदन मदन, इशान मल्होत्रा, लसिथ मलिंगा, ग्राहम नेपियर, किरोन पोलार्ड, अंबाटी रायडु, रागोपाल सतीश, सैयद शहाबुद्दीन, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी स्टूअर्ट बिन्नी।
पिछले आईपीएल के सीजन में सबसे महंगे साबित हुए दो इंग्लैंड में मशहूर खिलाड़ी एडयू फिलिंटफ और केविन पीटरसन कुछ खान नहीं कर पाए और दर्शकों को जैसी उनकी पारियों से उम्मीद भी लगाई थी, उनकी सारी उम्मीदों पर पारी फेर दिया। इस बार की बोली में इंडीज के किरोन पोलार्ड को 3.42 करोड़ रुपए में (मुंबई इंडियंस) और शेन बॉन्ड को भी 3.42 करोड़ रुपए में (कोलकाता) के लिए सबसे ऊंची बोली लगाकर खरीदा गया है। इनके अलावा पर्नेल को 2.42 करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स, केमर रोच को 3.28 करोड़ में डेक्कन चार्जर्स, इयान मॉर्गन को 1.00 करोड़ में बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स, डेमियन मार्टिन को 45.00 लाख रुपए में राजस्थान रॉयल्स, थिसिरा परेरा को 22.78 लाख में चेन्नै सुपरकिंग्स, जस्टिन कैम्प को 45.64 लाख में चेन्नै सुपरकिंग्स, मोहम्मद कैफ को 1.14 करोड़ में किंग्स इलेवन पंजाब, यूसुफ अब्दुल्ला को 22.83 लाख में किंग्स इलेवन पंजाब और एडम वोगस को 22.83 लाख रुपए में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में जब लगभग आईपीएल-3 के सीजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। अब देखना यह है कि यह कितना सफल होगा? कौन-कौन सा खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ पाएगा? कौन-कौन से टीवी समाचार चैनल इसको कवरेज देंगे? कौन-कौन से विदेशी खिलाड़ी भारत आएंगे?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment