Sunday, March 14, 2010
How to Protect Your Computer?
At some point you are going to need your computer repaired. Hardware and software issues will always happen at some point.
I’m sure you already new this but almost half of all computer repairs are actually the end users fault. That’s right it’s your fault. Close to half if not more of all computer repair jobs have to do with removing spyware or viruses from computers. If the person had protection in the first place they would not have to pay a few hundred bucks to get it repaired.
I already have Anti-Virus so I’m good
This is 100% false. In fact many people out there think that just because they have anti-virus software installed they are protected. End users need at least three things to be protected while on-line. If you are missing just one of them your system is at risk. Those three must haves are a good firewall a good anti-virus client and a lastly spyware protection. If you don’t have all three then at some point and time you will be infected with something.
The sad truth is most people out there want to save a buck. They go out and download a free anti-virus client and call it quits. I’m not knocking free software but there is not one free anti-virus client that can match the protection of most paid software. Yes they do work but for many you do not get live protection, it’s only after you are infected that the software kicks in and removes the threat. By that time it may be too late. Another misconception is not having to re-purchase your software. Every year you have to pay to re-new your client software. If not then you are leaving yourself open to all the latest threats.
For the most part people do have an anti-virus client installed and by default in XP and Vista you have a firewall. While the Vista firewall is decent the XP one is really lacking and you should not really on it. The one thing most people skip out on is spyware protection. Spyware is more prevalent on the net nowadays then viruses are. The reason is simple. Spyware is where these crocks can make a ton more money. Rather then just crashing your system, why not have a thousand pop-ups and push fake anti-virus software onto people? That’s why spyware has taken over as the leading threat online.
What can I do about It.?
This one is simple. Go out and pay the 3o bucks for an anti-spyware program. If you need virus protection and a firewall then add anther 20 bucks onto that and you’re good to go. It’s a very wise investment and the next time your co-worker complains about being infected you will be glad you did.
About Author
This article was written by Spyware Removal Hell. Our goal is to rid the world of Spyware and inform people about the dangers before they fall victim. Please take a second to read a bit more about us on our Spyware Removal site or visit our Spyware Removal Software page.
Article Source: http://www.1888articles.com/author-brainbox-4969.html
How to Break a BIOS Password ?
Methods of breaking password for Desktop PC and for laptop is quite different. We would explain each.
Break BIOS Password for Desktop :
If it's a desktop PC, erasing the cmos memory will usually clear it.
Steps:
1. Power off the computer and make sure that it is unplugged.
2. Open up your computer case. You need physical access to the motherboard to complete this procedure.
3. Find a circular, (mostly) silver metallic object on the motherboard. This is the CMOS battery.
4. CAREFULLY remove the CMOS battery and leave it out for about 120- 180 seconds. This will flush the CMOS memory which stores the BIOS password and all other configuration. (See Warnings)
5. Set the battery back into place and power on the computer.
6. The computer should then warn you that the CMOS configuration could not be found. You can either reconfigure it yourself or restore defaults. Restoring the default configuration should be fine.
7. You will notice that the BIOS password has been cleared and you can boot without it. You may reset the BIOS password to something else by going into the BIOS configuration and setting a new User Password.
Alternate Methos: (More Dificult)
Remove a jumper: There's a jumper on your motherboard that you'll need to identify and remove. Most motherboards make your job easier by actually labeling the correct jumper as "BIOS config" or something similar. (it looks like a small plastic thingy on 2 pins with 1 pin beside it, within a 1" of the battery). If you're having trouble looking for it, look in the motherboard manual.After you have found it, carefuly pull straight up on it, and place it on the 2-3 pins(it was on the 1-2 pins). With the battery removed and the jumper moved, turn the computer on, and check to see if you can get into the bios. If you are able to, turn the computer off, put the jumper back on pins 1-2, and put the battery back in. Lastly put the case together and you are done.
Note: Don't forget to configure the BIOS (if you know how) after this process. If you you don't know how, just hold the "delete" button when starting your PC and when the blue screen appears, find the load safe defaults settings and press:
ENTER button
Y button
F10 button
Break BIOS Password for Laptop :
Remember that laptops can be trickier, especially if it's a newer model. If it has a security chip on the motherboard forget about it. You either have to physically remove the chip or contact the mfg for the "master" password. If you can boot up off of a cd or floppy try any of these methods:
1. Create a Win98SE bootable media "or anything that lets you boot into MS-DOS" and boot off of it.
2. When the A:\> prompt appears type debug and press enter.
3. You will then only see a "-".
4. Type o 70 2E "include the spaces" and press Enter.
5. Type o 71 ff "include the spaces" and press Enter.
6. Type q and press Enter.
7. Here are a list of common mfg backdoor passwords
* AWARD BIOS
AWARD SW, AWARD_SW, Award SW, AWARD PW, _award, awkward, J64, j256, j262, j332, j322, 01322222, 589589, 589721, 595595, 598598, HLT, SER, SKY_FOX, aLLy, aLLY, Condo, CONCAT, TTPTHA, aPAf, HLT, KDD, ZBAAACA, ZAAADA, ZJAAADC,
* AMI BIOS
AMI, A.M.I., AMI SW, AMI_SW, BIOS, PASSWORD, HEWITT RAND, Oder
Softwares to Break BIOS Password:
If your system boots but the BIOS password is still in place, there are several programs you can load that are designed to crack the passwords or clear them altogether. The encryption on BIOS passwords is not very complex. Following are links to a few of these free programs:
1. CmosPwd 4.8
Article source: faq.programmerworld.net
Tuesday, March 9, 2010
रामफल सिन्धु
कितना सफल हो पाएगा आईपीएल-3
रामफल सिन्धु
स्थान : जीन्द, हरियाणा
आईपीएल-3 का शुभारंभ 12 मार्च से होने जा रहा है। इस बार के सीजन में यह खास बात है कि यह कितना सफल हो पाएगा और दूसरा यह है कि आईपीएल-3 के सीजन में किस देश के कितने खिलाड़ी भाग लेंगे क्योंकि आतंकवादी धमकियों से विदेशी खिलाड़ी सहमे से भी हैं। शायद उनके अंदर यह विचार ही दौड़ रहा होगा कि हमें इस बार के आईपीएल सीजन में भाग लेना चाहिए या नहीं। इस बार के सीजन में भाग लेने का एक विशेष कारण यह भी अहम है कि इस बार यह कहीं विदेश में नहीं बल्कि भारत में ही हो रहा है और भारत में ट्वंटी-२० का जोश अन्य मैचों से कहीं अधिक देखने को मिलता है। अब यह कितना सफल हो पाएगा यह तो भविष्य के गर्भ में समाया हुआ है।
दूसरी ओर आईपीएल-3 सीजन में गंभीर समस्या इस बात को भी माना जा कि टीवी समाचार चैनलों ने इस बार आईपीएल की कवरेज न करने का बहिष्कार भी कर दिया है तो वहीं इस बार पाकिस्तान के मशहूर खिलाड़ी भी देखने को नहीं मिलेगें। दर्शकों को अफरीदी की आतिशी पारी तो वहीं साहेल अनवर की धाकड़ गेंदबाजी का नजारा भी नहीं देखने को मिलेगा। इस बहिष्कार के बावजूद भी आईपीएल के आयुक्त ललित मोदी ने आज जारी एक ब्यान में इस बात को साफ कर दिया है कि भले ही टीम समाचार चैनलों ने इस बार के आईपीएल की कवरेज न करने का बहिष्कार कर दिया हो लेकिन दर्शकों के उत्साह के अधीन यह आईपीएल सफल होगा। इसके साथ-साथ उन्होंने इस बात को भी साफ कर दिया कि यदि टीवी समाचार चैनल चाहते हैं तो अब भी कवरेज के बहिष्कार को वापिस ले सकते हैं।
इस बार के आईपीएल में तीन टीम ऐसी हैं जिनके कप्तानों को बदल दिया गया है। कोलकाता नाईट राईडर्स का कप्तान सौरव गांगुली, दिल्ली डेयरडेवल में गौतम गंभीर और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का कप्तान कुमारा संगाकारा को बनाया गया है। पिछले सीजन में विजय हासिल करने वाली एड्म गिलक्रिस्ट की टीम के हौंसलें एक बार फिर से बुलंद हैं तो वहीं पहले आईपीएल की विजेता टीम को भले ही इस बार रविंद्र जडेजा के रूप में झटका जरूर लगा हो लेकिन इस झटके के बाद भी उनके हौंसले बुलंदी पर हैं। इस बार के सीजन में कोलकाता की टीम को भी जीत का मजबूत दावेदार माना जा रहा है, क्योंकि इस बार कप्तान सौरव गांगुली की अगवानी में यह टीम क्या कुछ कर दिखाएगी यह तो उनके मैदान में उतरने के बाद भी पता चलेगा। इन सभी टीमों से दूसरी ओर सचिन की मुंबई इंडियनस टीम के बारे में जितना कहा जाए लगभग कम ही होगा क्योंकि इनमें रिकॉर्डधारी सचिन तो दूसरी ओर श्रीलंका के जयसुर्या नजर आएंगे। बोलिंग में भज्जी का तड़का तो तेजी में जहीर की स्पीड भी देखने को मिलेगी। इस बार मुंबई की टीम में इस बार के सबसे महंगे खिलाड़ी इंडीज के किरोन पोलार्ड भी शामिल किए गए हैं।
आईपीएल-३ में मैदान में उतरने वाली टीमें इस प्रकार हैं:-
किंग्स इलेवन पंजाब : कुमार संगकारा (कप्तान), युवराजसिंह, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ, यूसुफ अब्दुल्लाह, पीयूष चावला, एस. श्रीसंथ, ब्रेट ली, लव एबलिश, अमनप्रीतसिंह, एड्रियन बराथ, बिपुल शर्मा, मानविंदर बिसला, रवि बोपारा, करण गोयल, जेम्स होप्स, माहेला जयवर्धने, शान मार्श, विक्रमजीत मलिक, रमेश पोवार, रतिंदर सोढ़ी, सलङ श्रीवास्तव, तनमय श्रीवास्तव।
राजस्थान रॉयल्स : शेन वॉर्न (कप्तान), स्वपनिल असनोदकर, फैज फजल, जॉन बोथा, अमित गजानन, अभिषेक झुनझुनवाला, कामरान खान, मिशेल लंब, डेमियम मार्टिन, दमित्रि मेस्केरहान्स, मोर्न मार्केल, सुमित नरवल, नमन ओझा, मुनाफ पटेल, यूसुफ पठान, सैयद कादरी, अभिषेक राउत, अमितसिंह, ग्रीम स्मिथ, शान टैट, सिद्धार्थ त्रिवेदी, श्रीकांत वाग।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु : अनिल कुंबले (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, बालचंद्र अखिल, केपी अपन्ना, मार्क बाउचर, राहुल द्रविड़, डिल्लन डू प्रीज, श्रीवत्स गोस्वामी, जैक कैलिस, विराट कोहली, प्रवीण कुमार, अभिमन्यू मिथुन, इयॉन मोर्गन, मनीष पांडे, केविन पीटरसन, स्टीवन स्मिथ, सिद्धार्थ श्रीराम, डेल स्टेन, रॉस टेलर, रॉबिन उथप्पा, रोलेफ वान डेर मर्व, विनय कुमार, कैमरुन व्हाइट।
कोलकाता नाइट राइडर्स : सौरव गांगुली ( कप्तान), वरुण आरौन, अजीत अगरकर, अशोक डिंडा, अखलाक अहमद, रोहन गावस्कर, क्रिस गेल, ब्रेड हॉज, इकबाल अब्दुल्लाह, मुरली कार्तिक, हर्शद खंडेलवाल, चार्ल लेंगवेल्ट, ब्रेंडन मैक्यूलम, एंग्लो मैथ्यूस, अजंथा मेंडिस, चिराग पाठक, चितेश्वर पुजारा, डब्ल्यू साहा, ओवैस शाह, ईशांत शर्मा, लक्ष्मी रतन शुक्ला, मनोज तिवारी, गणपति विग्नेश।
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्रसिंह धोनी (कप्तान), रविचंद्र अश्विन, हेमंग बदानी, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, जॉर्ज बैली, लक्ष्मीपति बालाजी, चंद्रशेखर गणपति, मनप्रीप गोनी, मैथ्यू हैडन, माइकल हसी, शादाब जकाती, अरुण कार्तिक, जस्टिन कैंप, एबी मोर्केल, मुथैया मुरलीधरन, मखाया एनतिनी, जैकब ओरम, पार्थिव पटेल, थिसारा परेरा, सुरेश रैना, तिलहन तुषारा, सुदीप त्यागी, मुरली विजय।
डेक्कन चार्जर्स : एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान), हर्शल गिब्स, वीवीएस लक्ष्मण, रोहित शर्मा, आरपीसिंह, आशीष रेड्डी, अजहर बिलाखिया, अनिरुद्धसिंह, हरमीतसिंह, रेयान हैरिस, मिशेल मार्श, मोनिश मिश्रा, प्रज्ञान ओझा, द्वारका रवि तेजा, केमर रोच, राहुल शर्मा, डवान स्मिथ, फिडेल एड्वर्ड्स, टी सुमन। बड़ापति सोमनाथ, एंड्रयू सायमंड्स, चामिंडा वास, वेणुगोपाल राव, अर्जुन यादव।
दिल्ली डेयरडेविल्स : गौतम गंभीर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, तिलकरत्ने दिलशान, एबी डिविलियर्स, रजत भाटिया, जोगिंदरसिंह, मोइसेस हैनरिंग्स, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एंड्रयू मैक्डोनाल्ड, फरवीज माहरूफ, मिथुन मन्हास, अमित मिश्रा, ड्रिक नानेस, आशीष नेहरा, वायने पार्नेल, शशि रंजन, अविष्कार साल्वी, प्रदीप सागवान, सरनदीपसिंह, डेविड वॉर्नर, उमेश यादव।
मुंबई इंडियंस : सचिन तेंडुलकर (कप्तान), राहुल शुक्ला, मुर्तजा अली, ड्वान ब्रावो, शिखर धवन, जीन पॉल ड्यूमिनी, दिलहारा फर्नान्डो, हरभजनसिंह, जहीर खान, सनथ जयसूर्या, धवल कुलकर्णी, रियान मेक्लेरैन, चंदन मदन, इशान मल्होत्रा, लसिथ मलिंगा, ग्राहम नेपियर, किरोन पोलार्ड, अंबाटी रायडु, रागोपाल सतीश, सैयद शहाबुद्दीन, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी स्टूअर्ट बिन्नी।
पिछले आईपीएल के सीजन में सबसे महंगे साबित हुए दो इंग्लैंड में मशहूर खिलाड़ी एडयू फिलिंटफ और केविन पीटरसन कुछ खान नहीं कर पाए और दर्शकों को जैसी उनकी पारियों से उम्मीद भी लगाई थी, उनकी सारी उम्मीदों पर पारी फेर दिया। इस बार की बोली में इंडीज के किरोन पोलार्ड को 3.42 करोड़ रुपए में (मुंबई इंडियंस) और शेन बॉन्ड को भी 3.42 करोड़ रुपए में (कोलकाता) के लिए सबसे ऊंची बोली लगाकर खरीदा गया है। इनके अलावा पर्नेल को 2.42 करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स, केमर रोच को 3.28 करोड़ में डेक्कन चार्जर्स, इयान मॉर्गन को 1.00 करोड़ में बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स, डेमियन मार्टिन को 45.00 लाख रुपए में राजस्थान रॉयल्स, थिसिरा परेरा को 22.78 लाख में चेन्नै सुपरकिंग्स, जस्टिन कैम्प को 45.64 लाख में चेन्नै सुपरकिंग्स, मोहम्मद कैफ को 1.14 करोड़ में किंग्स इलेवन पंजाब, यूसुफ अब्दुल्ला को 22.83 लाख में किंग्स इलेवन पंजाब और एडम वोगस को 22.83 लाख रुपए में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में जब लगभग आईपीएल-3 के सीजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। अब देखना यह है कि यह कितना सफल होगा? कौन-कौन सा खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ पाएगा? कौन-कौन से टीवी समाचार चैनल इसको कवरेज देंगे? कौन-कौन से विदेशी खिलाड़ी भारत आएंगे?
देवनागरी क्यों नहीं
स्रोत ः डॉ अमरनाथ
नई दिल्ली
इस समय दक्षिण को छोड़कर शेष सम्पूर्ण भारत में हिंदी सम्पर्क भाषा के रूप में स्थापित हो चुकी है और इस विस्तृत क्षेत्र की अधिकांश शिक्षित जनता देवनागरी लिपि से किसी न किसी अंश तक अवश्य परिचित है। इस विस्तृत क्षेत्र में बंगला, असमिया, उड़िया, पंजाबी, गुजराती, गुरुमुखी, कैथी, मैथिली, फारसी, सिंधी, कश्मीरी आदि अनेक लिपियां प्रचलित हैं। आज क्षेत्रीय भाषाओं और उसके साहित्य को समझने के लिए इतनी लिपियां सीख पाना किसी के लिए भी संभव नहीं हैं। ऐसी दशा में बुद्धिजीवियों और देश-प्रेमियों से मेरी गुजारिश है कि इस मुद्दे पर एक बार पुनः गंभीरतापूर्वक विचार करें और जिस तरह संस्कृत, मराठी, नेपाली, नेवाडी आदि भाषाओं के लिए देवनागरी का इस्तेमाल किया जा रहा है उसी तरह उक्त समस्त बहिन-भाषाओं के लिए उनकी प्रचलित लिपियों के साथ-साथ देवनागरी लिपि के व्यवहार का मार्ग भी प्रशस्त हो।
जहां तक उर्दू भाषा का सवाल है,मैं अब भी यह मानने के लिए तैयार नहीं हूं कि उर्दू,हिन्दी से अलग एक स्वतंत्र भाषा है। वस्तुतः वह
िन्दी की एक शैलीमात्र है। केवल अरबी-फारसी के शब्दों का अधिक इस्तेमाल कर लेने मात्र से उर्दू अलग भाषा नहीं बन सकती। फारसी लिपि के इस्तेमाल के कारण उसका अलग अस्तित्व बना हुआ है। फारसी एक विदेशी लिपि है जबकि उर्दू की शैली पूरी तरह भारत में विकसित हुई है और उसके लिए देवनागरी लिपि का इस्तेमाल ही न्याय संगत है।
हम अच्छी तरह जानते हैं कि उर्दू को अलग भाषा के रूप में प्रतिष्ठित करने में अंग्रेजों की मुख्य भूमिका थी। ‘बांटो और राज्य करो‘ की नीति के तहत उर्दू को मुसलमानों की ज़बान के रूप में रेखांकित-प्रचारित किया गया और हिन्दी को हिन्दुओं की भाषा के रूप में। फोर्ट विलियम कॉलेज की भाषा नीति का मूल मकसद यही था, वर्ना, स्वतंत्र भाषा के अर्थ में 18वीं सदी के पूर्व ‘उर्दू‘ का प्रयोग नहीं मिलता है। विद्वानों ने ‘उर्दू‘ का भाषा के अर्थ में पहला प्रयोग मुसहफी के निम्नलिखित शेर में माना है-
‘खुदा रक्खे जबां हमने सुनी है मीर-ओ-मीरजा की,
कहें किस मुंह से हम ऐ मुसहफी उर्दू हमारी है।‘
मुसहफी का निधन सन् 1824 में हुआ था। ऐसी दशा में आजाद मुल्क के नागरिक के रूप में हमारा दायित्व है कि अंग्रेजों द्वारा हमारे फूट के लिए चलायी गई दुर्नीति को रोकें और हिन्दी-उर्दू की बनावटी दीवार को तोड़कर दोनों के लिए एक सामान्य लिपि अपना कर एक बनें और अपने जातीय साहित्य को समृद्ध करें। उर्दू-हिन्दी दोनों का साहित्य जब एक हो जाएगा तो हमारी साहित्यिक समृद्धि दुनिया के लिए एक मिसाल होगी और हमारे शब्द-भंडार का कोई मुकाबला नहीं होगा।
विभिन्न भाषा-भाषी कई राष्ट्र होते हुए भी यूरोप आज जिस एकता की ओर बढ़ रहा है उसके लिए उनकी सामान्य लिपि-रोमन-एकता की कड़ी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, जबकि रोमन के बारे में जो जार्ज बर्नार्ड शॉ ने लिखा है, अंग्रेजी (रोमन) लिखने में अत्यंत तर्कहीन है क्योंकि कई असम्बद्ध ध्वनियां एक ही अक्षर से लिखी जाती हैं‘ इसके विपरीत देवनागरी में प्रत्येक ध्वनि के लिए अलग ध्वनि संकेत हैं। नागरी संसार की सर्वाधिक वैज्ञानिक एवं यंत्रोपयोगी लिपि है। इसमें विश्व की किसी भी भाषा की प्रत्येक ध्वनि-संकेत को अंकित करने की क्षमता है। उसके इन्हीं गुणों पर मुग्ध होकर जॉन गिल क्राइस्ट ने कहा था,‘मानव के मस्तिस्क से निकली हुई वर्णमालाओं में नागरी सबसे अधिक पूर्ण वर्णमाला है।‘ और आइजक पिटमैंन ने कहा,‘ंसंसार में यदि कोई सर्वांगपूर्ण अक्षर है, तो देवनागरी के हैं।‘
Saturday, March 6, 2010
श्री श्याम कथा
महाभारत के मघ्यकाल का वर्णन है । बहुत से भक्तजन जानते भी होंगे कि पाण्डव पुत्रों में सबसे बड़े पुत्र का नाम था - युघिष्ठिर , जिसे घर्मराज कहा जाता था, एवं कौरव पुत्रों में सबसे बड़े पुत्र का नाम था-दुर्योधन, जो कि अधर्म और असत्य का प्रतिबिम्ब था । बाल्यकाल से लेकर यौवन अवस्था तक कौरव एवं पाण्डव पुत्रों के बीच एक शीत युद्ध हमेशा चलता रहा । युधिष्ठिर अपने धर्म मार्ग को नहीं तयाग सकते थे और दुर्योधन अपने पाप मार्ग को नहीं छोड़ सकताा था । दुर्योधन ने हर पग पर पाण्डव पुत्रों से छल किया और इस छल की चरम सीमा तब पहुॅची, जब लाक्षागृह अर्थात् लाह से बने घर में पाण्डव पुत्रों को ठहरने पर विवश किया । ये उस प्रभु की ही कृपा थी कि उस लाक्षागृह से पांचों पाण्डव माता कुन्ती सहित कुशलतापूर्वक बाहर निकल गये । पापी दुर्योधन को अपना परम शत्रु जानकर ये वापिस हस्तिनापुर नहीं गये । जंगलों में अपना जीवन यापन करने लगे । ये उसी समय का वृतांत है । एक रात बीहड़ वन में माता कुन्ती, युधिष्ठिर, अर्जुन, नकुल और सहदेव रात्रि में गहन निद्रा में सो रहे थे और बन के प्रतिक पवन पुत्र गदाधारी भीम इनकी रक्षा के लिए सजग होकर प्रहरी का कार्य कर रहे थे, उसी जंगल में हिडिम्बा नाम का एक राक्षस अपनी छोटी बहन हिडम्बा के साथ रहता था । दूर से ही उसने मानव गंध ले ली और हिडम्बा को कहने लगा कि आज बहुत प्रसन्नता का दिन है कि इस जंगल में कोई मानव है । तुम उसका आखेट करके उन्हें मारकर मेरे पास ले आओ फिर हम दोनों प्रसन्नतापूर्वक नरमांस खाएंगे । जब हिडम्बा वहां पहुची तो सजग प्रहरी के रूप में भीम को देखकर देव-इच्छावश अपना मन हार बैठी । उसके मन में एक ही भावना थी और वह क्षण-प्रतिक्षण बलवती होती चली गई । ये सिंह जो नर-रूप में है क्यों न इसे मैं पति रूप में वर लूॅ । इससे बड़ा सौभाग्य मेरा और कोई नही हो सकता, उधर देर होती देखकर हिडिम्बा स्वयं वहां आ पहुंचा । उसने पहले तो अपनी बहन को डांटा क्योकि भीम के पास आकर वो राक्षसी स्वभाव भूलकर मनोहर रूप धारण कर बैठी थी, इससे हिडिम्ब को पता लग गया कि मेरी छोटी बहन के मन में इसके प्रति कोमल भावनाएं जागृत हो चुकी हैं । हिडिम्ब के क्रोध का कोई पारावार नहीं था और उसने अपनी बहन को डांटा और ये कहा कि मैं अभी इन सभी को मारकर तुम्हें भी मजा चखाता हुॅ । किन्तु धर्म-परायण महाबली भीम कहने लगे कि यह स्त्री मेरी शरण में आई है और तुम इसका बाल भी बांका नही कर सकते । हिडिम्ब तो अपने मद में चूर था । दोनो में भयंकर युद्ध होने लगा । शस्त्रों के रूप में वृक्षो का प्रयोग होने लगा, पत्थरों का प्रयोग हुआ, मल्ल्युद्ध हुआ । सभी पाण्डव जाग चुके थे, उनका यह विश्वास था कि महाबली भीम इस राक्षस को अवश्य ही पराजित करेंगे और वैसा ही हुआ । हिडिम्ब के मारे जाने पर शीश झुकाए दोनो हाथ जोड़े हिडम्बा, माता कुन्ती की शरण में पहुंची और सविनय बोली, हे मॉ ! मैं तुम्हारे इस महाबली पुत्र को मन ही मन में पति रूप में वरण कर चुकी हूॅ । आप स्त्री हैं, मेरी मन की भवनाओं को जानती हैं मुझ पर कृपा कीजिए और मुझे आज्ञा प्रदान कीजिए कि मैं आपके इस भीम नामी पुत्र को पति रूप में अपना सकू।
धर्मराज युधिष्ठिर और माता कुन्ती ने हिढत्रडम्बा को बहुत समझाया कि देखो हमारा कष्ट का समय चल रहा है, हम वन-वन भटक रहे हैं । ऐसे में इनसे विवाह करके तुम्हें क्या सुख मिलेगा ? किन्तु देव इच्छा को कौन रोक सकता है । बार-बार की विनय और अनुनय ने माता कुन्ती के दिल को पसीज दिया । भीम और हिडिम्बा का विवाह हो गया और भीम को वहां इस शर्त पर छोड़ दिया गया कि या तो एक वर्ष या फिर हिडिम्बा के एक पुत्र हो जाए तब तुम हिडिम्बा को छोड़कर हमारे पास आ जाओगे । समय का प्रवाह चलता रहा । हिडिम्बा ने एक बालक को जन्म दिया । जन्म के समय बालक के शीश पर कोई बाल नहीं था, इसलिए उस बालक को नाम दिया गया ‘घटोत्कच्छ’ । राक्षसी पुत्र होने के कारण वह जन्म के समय ही बड़ा दिखाई दे रहा था । हिडिम्बा एक बार पुनः पाण्डव बन्धुओं के पास पहुंची और माता कुन्ती का आर्शीवाद लिया और घटोत्कच्छ को साथ लेकर वापिस चली आई, किन्तु वापसी से पहले घटोत्कच्छ ने अपने पिता भीम तथा अन्य पाण्डव पुत्रों को प्रणाम करते हुए उनका आर्शीवाद प्राप्त करने के बाद ये वचन, ये शपथ सभी के सामने कह सुनाए कि जब भी आपको मेरी सेवा की आवश्यकता होगी मैं आपके श्री चरणों में पहुंच जाउंगा और ऐसा हुआ भी ।
कुछ समय के पश्चात् भीष्म पितामह और विदूर के कारण पाण्डव पुत्रों को हस्तिनापुर बुला लिया गया और उन्हें इन्द्रप्रस्थ को राज्य सौंप दिया गया । इन्द्रप्रस्थ एक विरान पथरीली जगह थी, उसे अब पाण्डव पुत्रों को एक सुन्दर नगर में परिवर्तित करना था । अपना कर्तव्य जानकर घटोम्कच्छ अपने पिता महाबली भीम की शरण पहुंचे । सभी पाण्डव बन्धुओं ने उन्हें आर्शीवाद दिया । धर्मराज युधिष्ठिर कहने लगे हे वासुदेव, हे कृष्ण, हे माधव, भीम पुत्र कितना बड़ा हो गया है अब तो इसका विवाह हो ही जाना चाहिए । तब अपनी मनमोहनी मुस्कान अधरों पर लाते हुए कृष्ण कन्हैया कहने लगे हॉ धर्मराज, इसके विवाह का समय आ ही गया है । धर्मराज को यह कहकर, माधव ने घटोत्कच्छ से ये कहा- हे वता ! मनीपुर में मुर दैत्य नामक एक महाबलशाली दैत्य है । जिसकी पुत्री का नाम है ‘कामकन्टकटा’, वो बहुत विदुषी है, जो कोई भी उसके पास विवाह की इच्छा लेकर जाता है, वो उससे बहुत गूढ़ प्रश्न पूछती है । तुम सभी बड़ो का आर्शीवाद लेकर वहां जाओ, ईश्वर इच्छा है कि तुम उसके सभी प्रश्नों का उत्तर दे पाओगे । किन्तु विवाह की रीतियां वहां मत करना, उसे साथ लेकर यहां आ जाना । भगवान श्रीकृष्ण के वचन कभी मिथ्या तो हो ही लही सकते । घटोत्कच्छ जब मनीपुर पहुंचा तो कामकन्टकटा से उसका शास्त्रोर्थ हुआ और घटोम्कच्छ इन्द्रप्रस्थ आ पहुचे । वहां श्री वासुदेव की उपस्थिति में दोनो का विवाह हुआ । इसके पश्चात् आज्ञा प्राप्त करके घटोम्कच्छ उत्तर दिशा की तरफ चले गये । समय कभी रूकता नहीं । अपनी अबोध गति से बहता ही चला जाता है, व्यतीत होता ही चला जाता है और तब वो शुभ समय आया, जब सभी ग्रह बलशाली थे, तो कामकन्टकटा के गर्भ से महाप्रतापी, महाबलशाली, महाविद्वान, महामरमदय और महाधार्मिक बर्बरीक ने जन्म लिया ।
खाटू श्याम
महाभारत के अमर पात्र बर्बरीक ने अधर्म पर विजय के लिए भगवान श्री कृष्ण को अपने शीश का दान कर दिया था । जबकि वह उस महायुद्ध में हारे का सहारा बनने आया था। ऐसे महादानी पाण्डव वंशज बर्बरीक को श्री कृष्ण ने अपना नाम ‘श्याम’ नाम दिया जो आज राजस्थान के सीकर जिले में ‘खाटुश्याम’ के नाम से व पूरे हिन्दुस्तान के मारवाड़ी समुदाय के मानने वाले आराध्य देव के रूप में घर-घर में पूजे जाते हैं । भगवान श्री श्याम सदैव अपने भक्तों की पग-पग पर मदद करते हैं । मारवाड़ी समुदाय के अलावा भी अन्य-अन्य धर्म, समुदाय के लोग अपनी आस्था रखते देखे गये हैं। कलयुग में जो भी मनुष्य सच्चे मन से अपनी अरदास श्री श्याम से लगाते हैं । उनकी मनोकामना पूर्ण होती है ।
आन भी अपनी अरदास लगाकर देखें कार्य जरूर पूर्ण होगी ।
जय श्री श्याम ।
सच्ची निष्ठा श्याम की तो कदै न ऐली जाय ।
संाचा मन का शब्द भी गोली की ज्युं जाय ।।
।। महामंत्र।।
ऊँ श्री श्याम देवाय नमः ऊँ श्री श्याम देवाय नमः ।
महामंत्र का जाप करो,अपने मन को साफ करो ।। ऊँ श्री श्याम ़़़
इंटरनेट मानव के लिए एक जरूरत बन चुकी है, जिसे नकारना समाज को वर्षों पीछे ले जाना होगा। भारत में इंटरनेट की जरूरत हर वर्ग के लोग महसूस करने लगे हैं। यही कारण है कि उच्च वर्ग के अलावा अब मध्यम वर्ग के लोग भी जमकर इंटरनेट इस्तेमाल करने लगे हैं। ऐसे लोग जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वे साइबर कैफे की ओर रुख करने लगे हैं। बिहार में मध्यम वर्ग की लड़कियां भी अब बेहिचक साइबर कैफे पहुंचने लगी हैं। इंटरनेट में जानकारियों का खजाना भरा-पड़ा है, आपको कोई जानकारी चाहिए, बस क्लिक कीजिए-जानकारी ही जानकारी। अब चलते हैं, इसके निगेटिव पहलू की ओर। इसमें हजारों साइट ऐसे हैं, जो किशोरों पर नकारात्मक असर डाल रहे हैं। लाखों अभिभावक ऐसे हैं, जिन्होंने अपने बच्चों को इंटरनेट इस्तेमाल करने की खुली छूट दे रखी है। ऐसे में बारह साल का किशोर भी ‘पॉर्न साइट’ खोलना सीख गया है, इतना ही नहीं वह ‘पॉर्न वीडियो’ भी देखता है। ऐसे में अभिभावकों की जिम्मेदारी बनती है कि वह खुद के सामने ही बच्चों को इंटरनेट इस्तेमाल करने की इजाजत दें। यहां तक कि आफिस जाते वक्त कंप्यूटर में ‘पासवर्ड’ अवश्य डाल दें। बच्चे देश के भविष्य हैं, ऐसे में यह निगरानी अत्यंत जरूरी है। बच्चे हर चीज को जानना चाहते हैं, ऐसे में ज्ञान के अभाव में गलत चीजें देख वे उल्टी-सीधी हरकतें करते हैं। इससे कई अभिभावकों का सिर समाज में झुक जाता है। थाने में दर्ज मामले बताते हैं कि छेडख़ानी मामले में चौदह साल के किशोर भी आरोपित किए जाते हैं और उन्हें हिरासत में ले रिमांड होम भी भेजा जाता है। अब जरा युवाओं पर इंटरनेट के असर की पड़ताल पर भी गौर फरमाना जरूरी है। संस्कारी युवाओं को सबसे अधिक चिंता भविष्य को लेकर होती है, क्योंकि इनमें कुछ बनने का जज्बा रहता है। यदि किसी युवा को ‘पॉर्न साइट’ देखने की लत पड़ गई तो वह अपनी पढाई-लिखाई चौपट कर देता है। अभिभावक समझ नहीं पाते कि उनके बेटे को क्या रोग लग गया? वर्तमान में ‘कॉर्ल गर्लस’ भी ईमेल और मोबाइल से ग्राहक पटाने लगी हैं। ऐसे में इनके शिकार नौजवान अधिक होते हैं। गलत हरकतों के चलते कई नौजवानों को जेल की हवा भी खानी पड़ती है। इनके अभिभावकों को भी बात तब समझ में आती है, जब काफी देर हो चुकी होती है। इसलिए, चेतिए और जानिए कि आपके बच्चे क्या कर रहे हैं, कहीं ये ‘पॉर्न साइट’ तो नहीं देख रहे हैं। पुलिस डायरी कहती है कि छेडख़ानी व बलात्कार मामलों में इजाफा हुआ है। कई वरीय पुलिस अधिकारी यह कहने में परहेज नहीं करते कि युवाओं को बिगाड़ रहा है इंटरनेट। बिहार के अखबारों में प्रतिदिन प्रेमी संग प्रेमिका फरार की खबरें छपती हैं। पुलिस तक इस घटना से तंग आ चुकी है। कहीं न कहीं इन्हें इसकी प्रेरणा सिनेमा, इंटरनेट से मिल रही है।
LAADAN
अमेरिका में वर्ल्ड टेड सेंटर पर हुए आतंकवादी हमले के जिम्मेदार अर्न्तराष्टीय आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को ढूंढने के लिए अमेरिका ने पुरजोर कोशिशें की। काश कि अमेरिका ने एक बार फेसबुक पर लादेन को ढूंढा होता तो उसे कम से कम आधा दर्जन ओसामा बिन लादेन तो मिल ही जाते। यह सच्चाई है कि फेसबुक पर आधा दर्जन के करीब ओसामा बिन लादेन हैं। इन लोगों ने अपने नाम और फोटो दोनों के स्थान पर ही लादेन की तस्वीरें लगा रखी हैं। अब इनमें से कौन सा लादेन असली और कौन सा नकली, या फिर सभी नकली हैं इस बारे में मैं कुछ कह नहीं सकता लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि ऐसे लोगों के इरादे तो कतई नेक नहीं होगें। सम्भव है कि इन लोगों के तार भी आतंकवादियों से जुडे हों। यही नहीं कौन मालूम कि इन लोगों ने लादेन के नाम पर सनाढय लोगों को डराया धमकाया भी हो। इन लोगों के इरादे तो फिलहाल नेक नहीं होगें। सोशल नेटवर्किंग के नाम पर यह लोगों को दोस्त बनाने का आमंत्रण दे रहे हैं। आप स्वयं भी इनसे जुडने की रिक्वेस्ट करें तो यह जुड भी सकते हैं और इच्छा न होने पर आपको आपत्तिजनक टिप्पणी या धमकी भी खुलकर दे सकते हैं। इस सम्बंध में मैंने एक अन्य पोस्ट भी लिखी है, जो अटल बिहारी वाजपेयी के नाम के दुरुपयोग से लेकर क्रिकेटर सचिन तेन्दुलकर और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के पुत्र और कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के नाम का जमकर दुरुपयोग करने के सम्बंध में है।
मदनमोहन व्यास
इस महान भारत की संस्कृति का यह गौरव गान है।
न्याय-नीति का पालक अपना प्यारा हिन्दुस्तान है।।
जहाँ सृष्टि निर्माण हुआ था वर्ष करोड़ों पहले,
भारत के ज्ञानी विज्ञानी थे नहले पर दहले,
शून्य, शब्द, आकाश अंक से परिचित किया जगत को,
आगत की कल्पना हुई, माना आधार विगत को,
सब निष्पक्ष ज्ञानियों को इस भारत की पहचान है।
न्याय-नीति का पालक अपना प्यारा हिन्दुस्तान है।।
सत्ता के हित युद्ध नहीं करते अपने अवतार कभी,
हो अनीति, अन्याय, अपहरण, उन्हें नहीं स्वीकार कभी,
बड़े भाई से लिया राज्य तो छोटे भाई को दिया,
सोने की लंका से रत्तीभर सोना भी नहीं लिया,
श्रीराम निस्पृहता के साक्षी वेद पुराण हैं।
न्याय-नीति का पालक अपना प्यारा हिन्दुस्तान है।।
ऐसा ही व्यवहार कंस शिशुपाल आदि के साथ हुआ,
जीता जो सिंहासन उनके परिवारों के हाथ दिया,
अगर चाहते कृष्णचंद्र तो बन जाते खुद ही सम्राट,
जिनके इंगित पर निर्भर थे चक्रवर्तियों के सब ठाठ,
सब शस्त्रों से बढ़कर जिनकी बाँसुरियों की तान है।
न्याय-नीति का पालक अपना प्यारा हिन्दुस्तान है।।
त्यागा राज्य तपस्वी गौतम महावीर भी आ गए,
सत्य अहिंसा करुणा के स्वर अंतरिक्ष में छा गए,
सबका स्वागत किंतु देश की रक्षा पंक्ति सशक्त थी,
हमलावर मेहमूद गौरी को सत्रह बार शिकस्त दी,
सज्जन को हम दूध-शकर, दुर्जन के लिए कृपाण हैं।
न्याय-नीति का पालक अपना प्यारा हिन्दुस्तान है।।
SACHIN IS GREAT
भारतीय क्रिकेटर ही मेरा कीर्तिमान भंग करे
ग्वालियर
स्टार बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने कहा है कि रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं लेकिन वह चाहते हैं कि कोई भारतीय ही उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में बनाए गए 200 रन के रिकॉर्ड को तोड़े।तेंडुलकर ने बुधवार को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने लेकिन मास्टर ब्लास्टर का मानना है कि उनका रिकॉर्ड भी एक दिन जरूर टूटेगा। उन्होंने कहा कोई भी रिकॉर्ड ऐसा नहीं है जो टूट नहीं सकता। रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं और मैं चाहता हूँ कि कोई भारतीय ही मेरा रिकॉर्ड तोड़े। इस भारतीय 'रन मशीन' के नाम पर बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड दर्ज हैं लेकिन उन्होंने कहा कि वह कभी रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलते। उन्होंने कल रात मैच के बाद संवाददाताओं से कहा कि मैं रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलता। मैं मनोरंजन और इस खेल के प्रति अपने जुनून के लिए खेलता हूँ। मैंने रिकॉर्ड तोड़ने के लिए क्रिकेट खेलना शुरू नहीं किया था। समय के साथ यह होता रहा लेकिन मैं रिकॉर्ड बनाकर बहुत अच्छा महसूस करता हूँ।
Wednesday, March 3, 2010
SINDHU 1
संविधान में प्रावधान नहीं
नई दिल्ली
भारत में हिंदी को भले ही आधिकारिक भाषा का दर्जा प्राप्त है लेकिन संविधान में इसे राष्ट्रभाषा घोषित करने के बारे में कोई प्रावधान नहीं है। राज्यसभा में आज गृह राज्यमंत्री अजय माकन ने बताया कि देश के संविधान में हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित करने के बारे में कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने सत्यव्रत चतुर्वेदी और मोतीलाल वोरा के प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि संविधान के अनुच्छेद 343 के अनुसार, हिंदी संघ की राजभाषा है। गौरतलब है कि हाल ही में गुजरात उच्च न्यायालय ने व्यवस्था दी थी कि भारत की कोई राष्ट्रभाषा नहीं है और हिन्दी आधिकारिक तौर पर राष्ट्रभाषा नहीं है।