Pages

Wednesday, November 21, 2012

जॉन अब्राहम ने रेस 2 में की साउथ इंडियन लड़ाके से लड़ाई

जॉन अब्राहम रेस 2 के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बॉलीवुड में जॉन को एक्शन हीरो के रूप में पहचाना जाता है। रेस 2 के एक्शन सीन के लिए जॉन अपने को अच्छे से तैयार किया है। उन्होंने खुद को जॉन रेस 2 के लिए एक्शन पहले उन्होंने विदेशी ट्रेनरों से प्रशिक्षण लेकर फाइट सीन किए। रेस 2 के एक्शन सीन्स में जॉन ने प्रोफेशनल फाइटर से लड़ाई की है। पूर्व मिस्टर यूनिवर्स और साउथ इंडियन फाइटर एंड्रयू से उन्होंने एक्शन सीन किए हैं। इस दौरान जॉन को गहरे घाव भी लगे और उन्हें 14 टांके आए। इन एक्शन दृश्यों के बारे में रेस 2 के डायरेक्टर अब्बास का कहना है कि रेस 2 में दर्शकों को ऐसे अनूठे एक्शन सीन देखने को मिलेंगे जो अब तक उन्होंने किसी फिल्म में नहीं देखे हैं। रेस 2 के एक्शन को और रोमांचक बनाने के लिए जॉन से मुकाबले के लिए ऐसे फाइटर की तलाश थी, जो जॉन को कड़ी टक्कर दे सके। तभी हमें एंड्रयू मिले जो पूर्व मिस्टर यूनिवर्स हैं। इन दोनों को ट्रेनिंग दी गई। जब एक्शन सीन शुरू होता है, जॉन और एंड्रयू लोहे की सलाखों से बने पिंजरे से नीचे आते हैं। इसमें जॉन को कई बार चोटें लगीं, लेकिन सीन के पूरे होने तक शूटिंग की। शूटिंग के दौरान जॉन को 14 इंच का कट लग गया जिसके बारे में हमें पता नहीं था। हमें लगा कि शूटिंग रोकना पड़ेगी, लेकिन जॉन ने शूटिंग जारी रखी। मुंबई के फिल्मीस्तान स्टूडियो में 14 दिनों तक इन एक्शन सीन्स की शूटिंग की गई। जॉन ने भी अपने शरीर को परफेक्ट बनाने के लिए तीन महीने तक मेहनत की। उन्होंने अपने शरीर को एक्शन सीन के अनुरूप तैयार किया। रेस 2 में सैफ अली खान, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नां‍डीस, अनिल कपूर और अमीषा पटेल जैसे सितारे हैं। टिप्स की यह एक्शन थ्रिलर 25 जनवरी 2013 को रिलीज होगी।

No comments:

Post a Comment