Pages

Saturday, March 9, 2013

भारत में पाक पीएम, मां को चाहिए शहीद का सिर...

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ शनिवार को प्रतिनिधिमंडल के साथ जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां से वे जियारत के लिए अजमेर जाएंगे। एक ओर विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने पाक प्रधानमंत्री के साथ लंच कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर शहीद हेमराज की मां समेत सभी देशवासियों को शहीद के सिर की दरकार है। हवाई अड्डे पर कुछ देर रुकने के बार अशरफ जयपुर के एक पंचसितारा होटल के लिए रवाना हो गए। यहां पर विदेश मंत्री खुर्शीद की ओर से उनके लिए भोज का आयोजन किया गया है। भोज के बाद 2.45 से अजमेर के लिए रवाना होंगे। अजमेर समेत पूरे राजस्थान में पाक पीएम का विरोध हो रहा है। अजमेर में भी पाक प्रधानमंत्री को भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा। दरगाह के दीवान जैनुल ओबेदीन खान ने घोषणा की है कि वे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के लिए जियारत नहीं करेंगे। हाल ही में सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों की बर्बरतापूर्वक हत्या का विरोध करने के लिए जैनुल ओबेदीन ने यह कदम उठाया है। इतना ही नहीं अजमेर के वकीलों और व्यापारियों ने भी पाक प्रधानमंत्री की यात्रा के विरोध में शहर में काले झंडे लगाने और बाजार बंद रखने का एलान किया है। दरगाह दीवान ने कहा कि पाकिस्तान सैनिक भारतीय सैनिकों के सिर काट कर ले गए। वहां रह रहे अल्पसंख्यकों को परेशान किया जा रहा है। अच्छा होता पाक प्रधानमंत्री भारतीय सैनिकों के सिर अपने साथ लाते और अपने गुनाहों की माफी मांगते।

No comments:

Post a Comment