Saturday, March 9, 2013
भारत में पाक पीएम, मां को चाहिए शहीद का सिर...
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ शनिवार को प्रतिनिधिमंडल के साथ जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां से वे जियारत के लिए अजमेर जाएंगे। एक ओर विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने पाक प्रधानमंत्री के साथ लंच कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर शहीद हेमराज की मां समेत सभी देशवासियों को शहीद के सिर की दरकार है। हवाई अड्डे पर कुछ देर रुकने के बार अशरफ जयपुर के एक पंचसितारा होटल के लिए रवाना हो गए। यहां पर विदेश मंत्री खुर्शीद की ओर से उनके लिए भोज का आयोजन किया गया है। भोज के बाद 2.45 से अजमेर के लिए रवाना होंगे। अजमेर समेत पूरे राजस्थान में पाक पीएम का विरोध हो रहा है।
अजमेर में भी पाक प्रधानमंत्री को भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा। दरगाह के दीवान जैनुल ओबेदीन खान ने घोषणा की है कि वे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के लिए जियारत नहीं करेंगे। हाल ही में सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों की बर्बरतापूर्वक हत्या का विरोध करने के लिए जैनुल ओबेदीन ने यह कदम उठाया है। इतना ही नहीं अजमेर के वकीलों और व्यापारियों ने भी पाक प्रधानमंत्री की यात्रा के विरोध में शहर में काले झंडे लगाने और बाजार बंद रखने का एलान किया है। दरगाह दीवान ने कहा कि पाकिस्तान सैनिक भारतीय सैनिकों के सिर काट कर ले गए। वहां रह रहे अल्पसंख्यकों को परेशान किया जा रहा है। अच्छा होता पाक प्रधानमंत्री भारतीय सैनिकों के सिर अपने साथ लाते और अपने गुनाहों की माफी मांगते।
Monday, January 7, 2013
दिल्ली गैंगरेप- दुनियाभर से उठी गुप्तांग काटने की मांग
नई दिल्ली। ब्रितानी अखबार ‘मिरर’ में दिल्ली के सामूहिक बलात्कार कांड की पीड़िता के पिता के साक्षात्कार के बाद दुनियाभर के लोगों ने आरोपियों को मौत की सजा देने अथवा अंग-भंग करने की मांग की है।
‘मिरर’ की वेबसाइट पर शनिवार को प्रकाशित इस खबर पर रविवार देर रात तक दुनियाभर से 330 से अधिक टिप्पणियां आ चुकी हैं जिसमें दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की गई है। यही नहीं, यह खबर मिरर की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर भी है। इस साक्षात्कार में पीड़िता के पिता ने उसका नाम सार्वजनिक किया और कहा कि मैं चाहता हूं कि दुनिया जाने की मेरी बेटी का नाम...... है।
अफ्रीकी देश यूगांडा से कमल थांकी ने लिखा कि यह बहुत गलत होगा कि दोषियों को फांसी दे दी जाए और इससे समस्या का समाधान नहीं होगा। इसका सर्वश्रेष्ठ समाधान यह होगा कि उनके गुप्तांग को काट दिया जाए ताकि वे जीवनभर याद रखें।
काटिआ लेइटाओ ने लिखा कि प्रिय भारत, आपने विश्व को आध्यात्मिकता सिखाई और हम इसे फिर से जी सके। आपकी बेटी का शरीर भले ही मर गया हो़, लेकिन वह नहीं। उसे आपके देश के विरोध प्रदर्शनों में देखा जा सकता है। निराश न हो। अपने बच्चों को सच सिखाएं।
अपा विनर ने लिखा कि निर्दयी लोगों को मौत की सजा नहीं दी जाए... उन्हें जिंदा रखा जाए और उनके हाथ तथा पैर काट दिए जाएं। उनको बधिया कर दिया जाए। उन्हें इतना लाचार बना दिया जाए कि वे देश तथा न्यायपालिका से मौत की भीख मांगें। यह सजा उन्हें मरते दम तक दी जाए।
लंदन से सैंडी ने लिखा कि भारत में बदलाव की जरूरत है। भारत में हुई यह वीभत्स घटना उन चीजों में शामिल है जिसे कभी नहीं भुलाया नहीं जा सकता। हमें आशा करनी चाहिए कि उसकी पीड़ा से भारत में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले में व्यवहार और कानून में बदलाव आएगा।
इवा चर ने लिखा कि मैं विश्वास नहीं कर सकती कि एक इंसान दूसरे के साथ ऐसा कैसे व्यवहार कर सकता है। यह असंभव है। क्या आप समझते हैं कि उन्होंने अपने दिमाग या भावनाओं का इस्तेमाल किया होगा? ज्यादातर लोग ऐसा नहीं करते हैं। मुझे इस युवा लड़की की कमी हमेशा खलेगी और आशा करती हूं कि इन दोषियों को उतनी ही कड़ी, क्रूर और दर्द से भरी सजा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यही न्याय होगा ताकि वे यह महसूस कर सकें कि उस रात क्या हुआ था। मैं आशा करती हूं कि सभी महिलाएं हरेक स्थिति में बहादुर बनेंगी और जरूरत पड़ने पर मदद पा सकेंगी।
इस बीच अखबार में लड़की का नाम सार्वजनिक होते ही सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर उसके नाम से और उसे श्रद्धाजंलि देने के लिए करीब 40 ‘पेज’ बन गए हैं। इन फेसबुक पेजेज पर लोग पीड़िता को याद कर रहे हैं और देश में महिलाओं की स्थिति पर सरकार से तीखे सवाल कर रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में लोग इन पेजेज को ‘लाइक’ भी कर रहे हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)